
शुभमन गिल
Team India Record: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के माथे पर बड़ा कलंक लग गया है। यह ऐसी हार है जिसे टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस आसानी से नहीं भूल पाएंगे। बता दें कि लीड्स टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। दरअसल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी टीम के बल्लेबाजों ने 5 शतक लगाए हों और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ ऐसा ही हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हो चुका है ऐसा
इससे पहले 1928-29 में एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 4 शतक लगाए थे और टीम को हार मिली थी। लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 शतक लगाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी। इस तरह से मैच में टीम इंडिया की तरफ कुल 5 शतक लगे और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा।
बेन डकेट ने शानदार पारी खेलकर दिलाई इंग्लैंड को जीत
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम इंडिया 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में ओली पोप की शतकीय पारी के दम पर 465 रन बना दिए। पहली पारी के आधार पर भारत को सिर्फ 6 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 371 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट को मेजबान टीम ने 82 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बेन डकेट ने 149 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
यह भी पढ़ें
कप्तान गिल ने गिनाए टीम इंडिया की हार के कारण, खराब फील्डिंग और कैच छोड़ने पर ये क्या कह दिया?

Comments are closed.