Happy Krishna Janmashtami SMS, Images, Wishes : देश भर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की धूम और उत्साह है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस तिथि को रात्रि 12 बजे भगवान का जन्म रोहिणी नक्षत्र के साथ होगा जो हर्षण योग और जयंत योग के साथ मिलने से बेहद खास होगा। इन दुर्लभ संयोग के कारण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले भक्तों के लिए यह बेहद पुण्यदायी होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। लोग पूरी रात मंगल गीत गाकर भगवान के जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं। रात के 12 बजे भोग लगाकर पूजा और आरती की जाती है। उसके बाद प्रसाद बांटा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस एक दिन व्रत रखने से मनचाहा वरदान मिलता है। मंदिरों में लोग झांकियां सजाते हैं और भगवान को झूला झुलाते हैं।इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को नीचे दिए गए फोटो मैसेज बधाइयां व शुभकामनाएं भेज सकते हैं-
इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को ये तस्वीरें व SMS भेजकर दें बधाई-
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे
शुभ जन्माष्टमी
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद, कन्हईया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
हैप्पी जन्माष्टमी
राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्योहार
हैप्पी जन्माष्टमी
गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
हैप्पी जन्माष्टमी
राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Comments are closed.