Share Market Opening 4th April, 2025: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले हैं। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 135.27 अंकों की गिरावट के साथ 76,160.09 अंकों पर खुला। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स ने आज 59.70 अंकों के नुकसान के साथ 23,190.40 अंकों पर कारोबार शुरू किया। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू की गई नई टैरिफ पॉलिसी से घबराए निवेशकों ने गुरुवार को बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू कर दी थी। नतीजन, कल बीएसई सेंसेक्स 805.58 अंकों की गिरावट के साथ 75,811.86 अंकों पर और निफ्टी 182.05 अंकों के नुकसान के साथ 23,150.30 अंकों पर खुला था।
आईटी सेक्टर में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट
आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 21 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की सभी 40 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला। वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.31 प्रतिशत का गिरावट के साथ खुला।
टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा में भी बड़ी गिरावट
इनके अलावा, आज बजाज फाइनेंस के शेयर 1.13 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.40 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.30 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.23, बजाज फिनसर्व 0.15 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.11 प्रतिशत, जोमैटो 0.09 प्रतिशत और सनफार्मा के शेयर 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.57 प्रतिशत, टीसीएस 1.41 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.36 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.35 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.04 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.02 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.88 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.86 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.76 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।
ट्रंप के फैसले से अमेरिकी बाजारों में आई सुनामी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ पॉलिसी लागू किए जाने के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले थे। हालांकि, बाद में हुई कुछ रिकवरी ने नुकसान को कम करने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, अमेरिकी शेयर बाजार में तो कल मानो सुनामी आ गई। गुरुवार को Nasdaq में करीब 6 प्रतिशत, S&P 500 में 4.8 प्रतिशत, Dow Jones में 4 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार में आई इस सुनामी में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल टेस्ला, अमेजन, एप्पल, एनवीडिया, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
