शेयर बाजार लहराया, सेंसेक्स 1578 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 23,300 के पार, निवेशकों ने कमाए ₹10 लाख करोड़
टैरिफ को लेकर अमेरिका के नरम रवैये के बाद से बाजार में रिकवरी जारी है। मंगलवार को भी बीएसई सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 1577.63 अंक की जोरदार उछाल के बाद 76,734.89 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 500 अंक उछलने के बाद 23,328.55 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी धमाकेदार 1377.15 अंक की तेजी के साथ आखिर में 52,379.50 के लेवल पर बंद हुआ। आज की इस बढ़त के साथ ही निवेशकों ने एक दिन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये कमाए।
ये शेयर चमके
आज के कारोबार में बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल्स में 5 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे आगे रहा। इसमें 6.84 प्रतिशत की तेजी आई। टाटा मोटर्स में 4.50 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल रहे। आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही पिछड़े रहे।
मार्केट एक्सपर्ट ने कही ये बात
लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा कि ताजा टैरिफ एडजस्टमेंट से पता चलता है कि व्हाइट हाउस अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यापक अर्थव्यवस्था पर दबाव को पहचान रहा है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत गिरकर 64.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
डोनाल्ड ट्रम्प ने दिए हैं ये सुझाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने का कहना है कि वह ऑटो इंडस्ट्रीज को पहले लगाए गए टैरिफ से अस्थायी रूप से छूट दे सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं को अपने टैरिफ से अस्थायी रूप से छूट दे रहे हैं। ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि वह पहले से लागू ऑटोमोबाइल के लिए 25% शुल्क पर छूट दे सकते हैं, जिससे ऑटो शेयरों में तेज उछाल आया।

Comments are closed.