श्रावस्ती: 40 लीटर शराब बरामद उत्तरप्रदेश By Rehnews LTD On Nov 16, 2022 श्रावस्ती। जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज आबकारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, उमाशंकर चौधरी और थाना मल्हीपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना मल्हीपुर के हंसापुरवा, राजपुतिया एवं सोनवा थाना के अंतर्गत खैरहवाकला गाँव में दबिश दी गयी. दबिश के दौरान 40 लीटर शराब बरामद की गई और 70 किलोग्राम लहान मौके पर नष्ट कर कुल 3 अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाही की गई। उक्त जानकारी जिला आबकारी अधिकारी पी0के0 गिरी ने दी है। यह भी पढ़ें Bihar News : Bihar Police Constable Absconding With Weapon,… May 22, 2024 Rajasthan News: Ashok Gehlot’s Former Osd Lokesh… Nov 25, 2024 Like0 Dislike0 8972600cookie-checkश्रावस्ती: 40 लीटर शराब बरामदyes
Comments are closed.