
मिलन रथनायके
SL vs BAN, 2nd Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉले में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। अब टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कोलंबो में 25 जून से खेला जाएगा। इस मैच से पहले मेजबान श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मिलन रथनायके दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मिलन रथनायके को साइड स्ट्रेन के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को शामिल किया गया है।
मिलन ने पहले टेस्ट में गेंद से प्रभावित किया था। वह गॉले टेस्ट में दूसरे दिन सुबह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर गए थे, लेकिन बाद में वापस आकर पहली पारी में तीन विकेट झटके थे। उन्होंने पूरे टेस्ट में चार विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया। वह कामिंडू मेंडिस के साथ सातवें विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 83 गेंदों पर 39 रन बनाए।
डुनिथ वेलालेज को भी मिला मौका
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर डुनिथ वेलालेज को भी श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है। 22 साल के इस खिलाड़ी को एंजेलो मैथ्यूज की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है, जिन्होंने पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मैथ्यूज की जगह प्लेइंग इलेवन में पसिंदु सोरियाबंदरा या पवन रथनायके में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। दोनों ने हाल ही में घरेलू स्तर पर और श्रीलंका ए के साथ मिलकर प्रभावित किया है। ओशादा फर्नांडो भी बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेंगी। यहां गौर करने वाली बात ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के बाद श्रीलंका अगले साल तक कोई अन्य टेस्ट मैच नहीं खेलेगा।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, डुनिथ वेल्लागे पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रथनायके, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, इसिथा विजेसुंदरा।

Comments are closed.