
शशांक सिंह
आईपीएल 2025 का सीजन 3 जून को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच फाइनल मुकाबले के साथ खत्म हो गया। आरसीबी की टीम ने खिताबी मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देने के साथ ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम किया। वहीं इसी बीच पंजाब किंग्स के लिए 18वें सीजन में फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाने वाले शशांक सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर अपने दिए एक बयान से सभी को चौंका दिया है, जिसमें शशांक ने ये माना कि उन्होंने एक ऐसी गलती की थी जिसपर श्रेयस अय्यर को उन्हें थप्पड़ लगा देना चाहिए था।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में शशांक पर भड़क गए थे श्रेयस
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन में क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को मात देने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। इस मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से कप्तानी पारी देखने को मिली थी। वहीं जब मैच खत्म हुआ तो श्रेयस हाथ मिलाने के दौरान शशांक सिंह पर काफी गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए। दरअसल इस मुकाबले में शशांक सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे, जहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता था। उस समय पंजाब को जीत के लिए 20 गेंद में 35 रन चाहिए थे। हार्दिक के डायरेक्ट हिट से ज्यादा शशांक के रन दौड़ने के इंटेंट पर सवाल उठे थे क्योंकि वह काफी धीमे दौड़ रहे थे।
इस मुकाबले में जब पंजाब किंग्स की टीम जब मैच जीत गई तो शशांक जैसे ही श्रेयस से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े तो श्रेयस ने उनसे गुस्से में कुछ कहा। वहीं अब इस पूरी घटना पर शशांक सिंह ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने माना कि वह गलत थे।
श्रेयस को मुझे थप्पड़ लगाना चाहिए
शशांक सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने बयान में इस घटना को लेकर कहा कि ‘मैं थप्पड़ खाना डिजर्व करता हू्ं, अय्यर को मुझे थप्पड़ लगा देना चाहिए था। मेरे पापा ने भी फाइनल तक मुझसे बात नहीं की। मैंने वो रन लेने लापरवाही बरती थी। वहां से मैच किसी भी तरफ जा सकता था। श्रेयस ने मुझे साफ-साफ कहा कि उन्होंने मुझसे ये उम्मीद नहीं की थी। लेकिन फिर वो मुझे डिनर पर भी ले गए थे।’
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत इंग्लैंड में रच देंगे इतिहास? खतरे में एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड
सारा इरानी और जैस्मीन पाओलिनी की जोड़ी ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

Comments are closed.