
संजू सैमसन
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला था। उस मैच में राजस्थान की टीम 173 का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी। बेंगलुरु ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया था। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में RR और DC दोनों ही इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। वहीं इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास कुछ रिकार्ड्स बनाने का मौका होगा।
इस मामले में एमएस धोनी से आगे निकल सकते हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन को टी20 क्रिकेट में 350 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 6 और छक्कों की जरूरत है। संजू इस सीजन अब तक अच्छी लय में दिखे हैं। अगर दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है तो वो इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। संजू को उनके बेहतरीन स्ट्रोक प्ले के लिए जाना जाता है। वो आसानी से छक्के लगाने में माहिर हैं। इसके साथ ही संजू टी-20 फॉर्मेट में छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। धोनी ने 398 टी-20 मैचों में अब तक 346 छक्के लगाए हैं। संजू ने अब तक 301 मैचों में 344 छक्के लगाए हैं। ऐसे में उन्हें धोनी से आगे निकलने के लिए तीन और सिक्स लगाने हैं। वहीं दो छक्के लगाकर वो धोनी की बराबरी कर लेंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो संजू इस मुकाबले में आसानी से अपने नाम कर सकते हैं।
IPL 2025 में संजू सैमसन का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में संजू सैमसन चोटिल होने की वजह से शुरुआती 4 मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले, क्योंकि वह सिर्फ बल्लेबाजी कर सकते थे और विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं थे। संजू इस सीजन कुल छह मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.16 की औसत और 140.87 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक तो वो सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। ऐसे में अब आने वाले मैचों वो बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
DC vs RR: दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड, राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
