खंडवा: आनंदपुर (अहमदपुर) खैगांव में एक डीजे संचालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मकान के सूने कमरे में फंदे से शव लटका मिला। गुरुवार को मृतक संदीप मौर्य का अंतिम संस्कार हुआ। इधर, पुलिस ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या करना बताया। वहीं, कुछ माह पूर्व उस पर ईद के जुलूस में भड़काऊ गाने चलाने का आरोप लगा था। इसी सिलसिले में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा में संदीप का डीजे वाहन भी जब्त किया था। हालांकि, सुसाइड की वजह पारिवारिक कारण बताएं जा रहे है।इधर, थाना मोघट रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतक संदीप मौर्य (30) ने बुधवार दोपहर 3 बजे के करीब फांसी लगा ली थी। जब ईद के जुलूस में सिर तन से जुदा के नारे लगे थे, उस जुलूस में संदीप का डीजे वाहन भी शामिल था। तब पुलिस ने 7-8 डीजे वाहनों को जब्ती में लिया था। ग्रामीण बताते है कि, पारिवारिक कारणों के कारण तनाव में था। परिवार में 4-5 साल की उम्र के दो बच्चे है। छोटा भाई प्लंबर है। संदीप के पिता भरत मौर्य की सरकारी नौकरी है, जो कि खंडवा नगर निगम में पंप ऑपरेटर का काम करते है।

Comments are closed.