मारवाड़ मुंडवा: श्रावण मास के पहले सोमवार की शाम को शिव मंदिरों में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया। शहर के पौकंडी तालाब स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर, लाखोलाव तालाब स्थित घुमटेश्वर महादेव मंदिर मे विशेष श्रृंगार हुए।तारकी महादेव मंदिर मे पुजारी जगदीश तिवाड़ी, दामोदर तिवाड़ी, घुमटेश्वर महादेव मंदिर मे पुजारी रंगनाथ मुंडेल, जगदीश मुंडेल ने संध्या आरती करवाई। इन दोनों ही मंदिरों मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। छोटी रिड़ी स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर, जलदाय विभाग के महादेव, मोटोलाव स्थित शिवालय, कामुंडा महादेव मंदिर, लाखोलाव स्थित गणेश बगीची व अन्य बगिचियों सहित नगर के विभिन्न शिवालयों मे भी सायं संध्या आरती मे श्रद्धालु उमड़े।

Comments are closed.