विराट कोहली
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। 19 फरवरी से कराची में टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच दुबई में खेलेगी। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी भारतीय खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकना लाजिमी हैं। इस बार भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 36 साल के विराट कोहली ही होंगे, जिनकी ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी मानी जा रही है। ऐसे में विराट कोहली अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारें में जो विराट कोहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बना सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान होगा ध्वस्त
विराट कोहली भारत के लिए 297 मैचों में 13963 रन बना चुके हैं। 37 रन और बनाते ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 359वें वनडे मैच की 350वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि संगकारा ने 402वें मैच की 378वीं पारी में यह बड़ा कारनामा किया था। कोहली ने वनडे में अब तक 285 पारियां खेली हैं। यानी सचिन और संगकारा का रिकॉर्ड टूटना तय है। दुनिया में अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाजों- सचिन और संगकारा ने ही वनडे में 14 हजार रन का आंकड़ा छुआ है। 37 रन बनाने के बाद विराट कोहली वनडे में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
विराट कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा। कोहली ने 545 मैचों में 27381 रन बनाए हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 103 रन बनाते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पोंटिंग के नाम 560 मैचों में 27483 रन हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर- 34357
- कुमार संगकारा- 28016
- रिकी पोंटिंग- 27483
- विराट कोहली- 27381
विराट कोहली ने पहली बार 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत की थी। तब से कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में कुल 529 रन बना चुके हैं। अगर कोहली इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में 263 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल के 791 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यही नहीं, कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 अर्धशतक जड़ते ही राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। किंग कोहली के नाम अभी 5 अर्धशतक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मोहम्मद शमी? एक झटके में 3 खिलाड़ी होंगे पीछे
पाकिस्तान के पास फंड की कमी? पैसा कमाने के लिए पीसीबी VIP बॉक्स की टिकटें भी बेचने को मजबूर

Comments are closed.