
जो रूट और सचिन तेंदुलकर
Joe Root Vs Sachin Tendulkar: भारत और इंग्लैंड के बीच लंबी टेस्ट सीरीज क आगाज होने जा रहा है। इस दौरान पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कई सारे नए नए कीर्तिमान बनेंगे। बड़ी बात ये है कि सचिन तेंदुलकर का भी एक बड़ा रिकॉर्ड इस सीरीज के दौरान टूट जाएगा। हो सकता है कि पहले ही मैच में उनका रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाए। सचिन का रिकॉर्ड कोई और नहीं, बल्कि जो रूट तोड़ते हुए नजर आएंगे। जो लगातार सचिन तेंदुलकर के पीछे पड़े ही रहते हैं। अब तो इस सीरीज का नाम भी एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में जो रूट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक जो भी टेस्ट मैच हुए हैं, उसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 30 मैचों की 55 पारियों में 2846 रन बनाने का काम किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं। ये आंकड़े भारत और इंग्लैंड दोनों जगह हुए कुल मैचों के हैं, लेकिन अगर बात केवल इंग्लैंड में खेले गए मैचों की बात करें तो वहां पर सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।
इंग्लैंड में रन बनाने के मामले में जो रूट सचिन तेंदुलकर से पीछे
भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी इंग्लैंड में मुकाबला हुआ है तो वहां सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड में 17 मैच खेलकर 1575 रन बनाए हैं, यहां पर जो रूट उनके बहुत पीछे नहीं हैं। जो रूट ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में इंग्लैंड में 15 मैच खेलकर 1574 रन बनाए हैं, यानी सचिन तेंदुलकर से केवल एक रन कम। यानी जैसे ही इस सीरीज में जो रूट एक रन और बनाएंगे, वे सचिन के बराबर पहुंच जाएंगे और जैसे ही दो रन बनाएंगे, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
जो रूट बना सकते हैं कई और कीर्तिमान
जो रूट केवल यही रिकॉर्ड नहीं, बल्कि कुछ और नए नए कीर्तिमान रचते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे भी अकेले जो रूट ने जितने टेस्ट शतक लगाए हैं, पूरी टीम इंडिया मिलकर भी उतने शतक नहीं लगा पाई है। इससे जो रूट के रुतबे को समझा जा सकता है। अब देखना यही होगा कि जो रूट इस सीरीज के दौरान कैसा प्रदर्शन करते हैं। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि उन्हें जल्द से जल्द आउट किया जाए, ताकि मैच में अपनी पकड़ बनाई जा सके।

Comments are closed.