
मनीष पांडे और विराट कोहली
IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इस लीग ने लंबा सफर तय किया है। ये अब दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग बन चुकी है। यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपने करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल में भारत के लिए पहला शतक मनीष पांडे ने लीग शुरू होने के एक साल बाद 2009 में लगाया था।
मनीष पांडे और कोहली दोनों प्लेइंग इलेवन में थे शामिल
आईपीएल 2009 में मनीष पांडे और विराट कोहली दोनों ही आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। तब 21 मई 2009 को आरसीबी की टीम ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें आरसीबी की टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में मनीष और कोहली दोनों ही प्लेयर्स प्लेइंग इलेवन में शामिल थे।
मनीष ने लगाया था दमदार शतक
डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनीष पांडे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। तब उन्होंने सिर्फ 73 गेंदों में ही 114 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे। विराट कोहली ने 19 रनों की पारी खेली थी। तब दोनों ही बल्लेबाज नॉटआउट लौटे थे और आरसीबी ने 20 ओवर्स के बाद 170 रन बनाए थे। इस तरह से मनीष भारत के लिए आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे।
कोहली के साथ जीत चुके थे अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब
इससे पहले साल 2008 में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब विराट कोहली की कप्तानी में जीता था। तब मनीष पांडे भी U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में साउथ अंडर-19 टीम के खिलाफ 20 रन भी बनाए थे। मनीष स्टार बल्लेबाज कोहली के पुराने साथी रहे हैं।
पिछले सीजन थे केकेआर का हिस्सा
मनीष पांडे ने साल 2008 से लेकर 2024 तक आईपीएल के 171 मैचों में कुल 3850 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 22 अर्धशतक निकले। पिछले सीजन वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे। तब उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था, जिसमें 41 रन बनाए थे।
