
‘पंचायत 4’ के सचिव और रिंकी की प्रेम कहानी
जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव अभिनीत हिट राजनीतिक ड्रामा ‘पंचायत’ अपने पहले तीन सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद आधिकारिक तौर पर सीजन 4 के साथ वापस आ रहा है। निर्माताओं ने नए सीजन की घोषणा करते हुए एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया था, जिससे इसकी आने वाली कहानी को लेकर हिंट दी गई। 2 जुलाई, 2025 को प्रीमियर के लिए तैयार इस सीरीज में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। यहां जानें क्या है आग की स्टोरी, शो के बारे में इतनी चर्चा क्यों हो रही है और लोग इस बार क्या देखने की उम्मीद कर रहे हैं। ‘पंचायत’ में संविका ने रिंकी और जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है। इस सीरीज के पिछले 3 सीजन में सचिव जी और रिंकी की बहुत प्यारी और खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिली है। कुछ ही समय में दोनों दर्शकों के सबसे पसंदीदा ऑन स्क्रीन कपल बन गए हैं। वहीं इनकी लव स्टोरी के अलावा इस बार सीरीज की आगे की कहानी में बहुत कुछ दिखाया जाएगा।
1. मारपीट के बाद फुलेरा में होगा बड़ा बदलाव
सीजन 3 एक हैरान और हिंसक मोड़ के साथ समाप्त हुआ था, जिसमें प्रधान जी (रघुबीर यादव) को नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी। इस के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। इस सीरीज के कॉमेडी सीन्स के बाद आए गंभीर बदलाव ने दर्शकों को यह जानने के लिए उत्सुक कर दिया है कि उन्हें किसने गोली मारी और हिंसा का फुलेरा में रहने वाले कैसे बदला लेने वाले हैं। इस बार हमलावर का खुलासा होगा।
2. सचिव जी हुए गिरफ्तारी
अभिषेक (जितेंद्र कुमार) जो आमतौर पर शांत और संयमित आदमी है। वह अस्पताल के बाहर विधायक के आदमियों के साथ मारपीट के बाद गिरफ्तार हो जाता है। इसके बाद दर्शक अब यह देखने के लिए बेचैन हैं कि इसके बाद उनकी नौकरी पर इसका क्या असर होगा।
3. विधायक और फुलेरा वासियों में होगा युद्ध
गांव और भ्रष्ट विधायक चंद्र किशोर सिंह के बीच लंबे समय से चली आ रही तनातनी आखिरकार फूट पड़ती है। गांव वालों द्वारा अपमानित किए जाने और अपना बेशकीमती घोड़ा खोने के बाद, विधायक बदला लेना चाहता है। उसका गुस्सा और ताकत अगले सीजन में नई मुसीबत ला सकता है और प्रशंसक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि इस राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से क्या-क्या बर्बाद होने वाला है।
4. सचिव जी-रिंकी की लव स्टोरी
अभिषेक और रिंकी का रोमांस शो का दिल छू लेने वाला सबसे प्यारा और खूबसूरत सबप्लॉट रहा है। सीजन 3 के अंत में दोनों की बहुत प्यारी बॉन्ड देखने को मिली थी तो दर्शक अब इस नए सीजन में देखने वाले हैं कि उनका प्यार क्या मोड़ लेता है।
5. फुलेरा की एकता
सभी बाधाओं के बावजूद, फुलेरा के ग्रामीण एकजुट दिखाई देते हैं। विधायक को सबक सिखाने से लेकर संकट के दौरान प्रधान जी का साथ देने तक, गांव वाले एक साथ खड़े रहते हैं। अगले सीजन में राजनीतिक ड्रामा और इमोशनल सीन्स देखने को तैयार हो जाए।
