रामपुर: रामपुर में हादसे में जान गंवाने वाले प्रमोद की फाइल फोटो।रामपुर में बस्ती के मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुगर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर को फैक्ट्री के सामने सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन छुट्टी के बाद हादसा होना करार दे रहा है, जबकि परिजन मजदूर को ड्यूटी पर होना बता रहे हैं।रामपुर की तहसील के शाहाबाद में स्थित राणा शुगर मिल में बस्ती का प्रमोद काम करता था। वह देर रात्रि फैक्ट्री के बाहर चाय लेने गया था। इस दौरान सड़क पार करते समय उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।1 वर्ष पूर्व हुई थी शादीपरिजनों को सूचना मिलने पर वह राणा शुगर फैक्ट्री पहुंचे। परिजनों का कहना है कि मजदूर ड्यूटी पर था, जबकि फैक्ट्री प्रबंधन से इनकार कर रहा है। वहीं, परिजनों ने ठेकेदार पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी कुछ भी मदद नहीं की। मजदूर प्रमोद की अभी 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और वह बिना परिवार के रामपुर में मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया उसके घर में खुशी आने वाली थी, इससे पहले गम की खबर आ गई।

Comments are closed.