Satna News : मध्य प्रदेश का सतना जिला आए दिन मीडिया में किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाएं लोगों के मन में डर का माहौल पैदा करती है। सड़कों पर चलते हुए लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। इन सब से बचाव के लिए जगह-जगह लोग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाते हैं। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार धड़-पकड़ अभियानें चलाई जाती है। इसका एक ताजा हाल ही सामने आया है।
पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सीआईडी का एसआई बात कर लोगों को ठगी का शिकार बन रहा था।
नागौद का मामला
दरअसल, मामला नागौद के तुरकहा गांव का है। जब 20 जनवरी को 15 वर्षीय अतुल गौतम नाम के युवक पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, इसका फायदा उठाते हुए पप्पू मिश्रा ने 21 जनवरी को घर पहुंच कर खुद को सीआईडी का एसआई बताया और केस में फंसे युवक के परिवार से बातचीत कर दो लाख रुपए ठग लिए।
टीआई ने दी ये जानकारी
टीआई अशोक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ उसकी मां को अपने झांसे में लिया, लेकिन जैसे ही पिता को इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने तत्काल पुलिस को बताया। वहीं, पुलिस ने मुखबिर तंत्रों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से पुलिस की वर्दी और क्राइम ब्रांच की फर्जी आईडी बरामद की गई है। साथ ही ठग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Comments are closed.