सतना: सतना निगम के पार्षद प्रत्याशी का ड्राइवर फर्जी मतदान की कोशिश में पकड़ा गयानगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में चल रहे सतना नगर निगम समेत जिले के 6 निकायों के चुनाव में अब तक 3 फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। इनमें एक फर्जी वोटर सतना शहर में पकड़ा गया जबकि दो मतदाता बिरसिंहपुर में पकड़ाए हैं।जानकारी के मुताबिक सतना शहर के नई बस्ती स्थित मतदान केंद्र नंबर 385 में अवैध तरीके से मतदान का प्रयास करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक का नाम मतदाता सूची में नही था बावजूद इसके वह वोट डालने की कोशिश कर रहा था।बताया जाता है कि युवक वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी सूर्यपाल सिंह फुंत्रू का ड्राइवर है जिसे मतदाता बना कर वोट डालने भेजा गया था। पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई है।उधर बिरसिंहपुर नगर परिषद के पार्षदों के निर्वाचन के लिए चल रहे मतदान के दौरान भी दो फर्जी मतदाता पकड़ में आये हैं। बिरसिंहपुर के वार्ड नंबर 9 के बूथ नंबर 9 में मतदान की कोशिश करते पकड़े गए युवकों में से एक ग्राम बैरहना का रहने वाला कोई सोनी है। सभापुर थाना पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गई।

Comments are closed.