
सफेद बालों से कैसे छुटकारा पाएं?
जरूरत से ज्यादा तनाव, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स की वजह से बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं। क्या आपके बाल भी उम्र से पहले ही सफेद होने लगे हैं? अगर हां, तो आपको इस तेल को बनाना चाहिए और फिर इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना लेना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे…
तेल की रेसिपी
इस तेल को बनाने के लिए आपको एक कटोरी सरसों का तेल, एक स्पून आंवला पाउडर, एक कॉफी का पाउच, दो छोटी स्पून भृंगराज और दो स्पून हिना पाउडर की जरूरत पड़ेगी। अब आपको इन सभी चीजों को पैन में डालकर 5-10 मिनट तक पकाना है। जब ये मिक्सचर काला पड़ जाए, तब आप गैस बंद कर सकते हैं। अब आप इस तेल को छानकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका
घर पर बनाए गए इस नेचुरल तेल को अपने बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए रात में इस तेल को अप्लाई कीजिए और फिर अगली सुबह हेयर वॉश कर लीजिए। हेयर रिलेटेड प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखने लगेगा।
बालों के लिए फायदेमंद
इस तेल को रेगुलरली इस्तेमाल करने से आपके बाल जड़ से काले होने लगेंगे। नेचुरली अपने बालों के कालेपन को बरकरार रखने के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर ये तेल आपके बालों की सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस तेल की मदद से न केवल आपके बालों को पोषण मिलेगा बल्कि आपके बालों का रूखापन भी काफी हद तक दूर हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Comments are closed.