
दीपिका के बाद शिफ्ट टाइमिंग पर बोले पंकज त्रिपाठी।
संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली है। जब से वांगा की ओर से ये ऐलान किया गया है, दीपिका पादुकोण लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि ‘स्पिरिट’ के लिए दीपिका की कुछ मांगें थीं। उनकी एक मांग वर्क टाइमिंग से भी जुड़ी थी। न्यू मॉम होने के चलते अभिनेत्री ने दिन में 8 घंटे काम करने की डिमांड रखी थी और 15-20 घंटे काम करने से इनकार कर दिया था। दीपिका की ये डिमांड वांगा को रास नहीं आई और उन्होंने अभिनेत्री को रिप्लेस कर दिया। दीपिका पादुकोण के बाद अब पंकज त्रिपाठी ने भी इंडस्ट्री की वर्क टाइमिंग पर कमेंट किया है।
बाउंड्री सेट करना जरूरी है- पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर कमेंट करते हुए कहा कि सीमाएं बनाना सीखना होगा। हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काम का समय तह होना चाहिए। पंकज त्रिपाठी ने कहा- ‘अभी, मैं ‘नहीं’ बोलना सीख रहा हूं। क्योंकि हर किसी को पता होना चाहिए कि सीमा कहां है – कि यह रेखा है और इसके आगे अब नहीं जाना है। यह एक विनम्र ‘नहीं’ है।’
16-18 घंटे लगातार काम किया- पंकज त्रिपाठी
अभिनेता आगे उन दिनों को याद करते हैं कि जब काम का समय लगातार खींचा जाता था और कई बार उन्हें 16-18 घंटे तक काम काम करना पड़ा। पंकज त्रिपाठी ने कहा- ‘काम में खींचा जा रहा है। 16 घंटा, 18 घंटा हो गया, मैं लगा हुआ हूं। मैं बोल भी रहा हूं, एक्टर जा चुका है। लेबर रुका हुआ है। फिर लगा नहीं, अभी तो आप विनम्रता पूर्वक बोल दीजिए कि ‘नहीं, इतना नहीं होगा, हमने कमिट ये किया था, कमिटमेंट हमारी पूरी हो गई। अब धन्यवाद। जो बचा है, कल करेंगे।’
मणि रत्नम ने किया दीपिका का सपोर्ट
इसी बीच मशहूर फिल्ममेकर मणि रत्नम भी दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते दिखे। अपनी डिमांड्स को लेकर विवादों में घिरीं दीपिका का सपोर्ट करते हुए उन्होंने न्यूज18 शोशा से कहा- ‘मुझे लगता है कि उनकी ये मांग बिलकुल उचित है। मुझे खुशी है कि वह इसके लिए पूछने की स्थिति में हैं। मुझे लगता है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में आपको कास्टिंग करते समय इसे ध्यान में रखना चाहिए। ये पूछना बिलकुल भी अनुचित नहीं है, बल्कि सबसे बड़ी जरूरत है। मुझे लगता है कि ये प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको इसे स्वीकार कनरा होगा, समझना होगा और इसके इर्द-गिर्द ही काम करना चाहिए।’

Comments are closed.