चित्तौड़गढ़: गांधीनगर के मुख्य सड़क को सीवरेज के कारण खोदा गया लेकिन उसके बाद डामरीकरण नहीं किया गया।शहर की समस्याओं के समाधान के लिए अपने वार्ड पार्षद, पालिकाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से सीधे सवाल करने के लिए दैनिक भास्कर का रूबरू कार्यक्रम रविवार से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन वार्ड संख्या 34 से 41 (पूरा गांधीनगर एरिया) और 43 (दुर्ग) के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीधे सवाल पूछ सकेंगे।गांधी नगर कम्युनिटी हॉल में होगा रूबरू कार्यक्रमशहर के वार्डों में सफाई, टूटे रोड जैसी कई समस्याओं से लोग परेशान होते हैं। समाधान के लिए परिषद के चक्कर काटते रहते हैं। कभी सुनवाई में समय लगता है तो कभी समाधान होता ही नहीं है। रूबरू कार्यक्रम में जो वार्ड सम्मिलित किए जाएंगे, उनके पार्षद भी मंच पर मौजूद रहेंगे। जिससे समाधान को लेकर जनता सवाल कर सकेगी। शिविर का समय सुबह 9.30 बजे से गांधीनगर कम्युनिटी हॉल में होगा। आगामी रविवार को इसी तरह जोनवाइज अन्य वार्डों के कार्यक्रम भी होंगे। इन कार्यक्रमों में नप सभापति संदीप शर्मा सहित सभी क्षेत्रीय पार्षद, नप और अन्य विभागीय अधिकारी आदि सीधे रूबरू होंगे।खराब सड़के।सड़कों को लेकर जताया रोषभास्कर की टीम ने जब वहां के क्षेत्रवासियों से बात की तो सबकी एक कॉमन मांग थी कि बारिश से पहले सड़कों को ठीक किया जाए। दरअसल, वार्ड नंबर 35, 36, 37, 38 इन सभी वार्डवासियों का कहना है कि सीवरेज के काम के लिए सड़कों को खोदा गया था। लेकिन उसके बाद अभी तक सड़कों को ठीक नहीं किया गया लोगों का कहना है कि सड़कें खोदे होने के कारण वहां से गाड़ी निकालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बारिश के दिनों में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। क्योंकि गड्ढों में पानी भरा रहेगा। ऐसे में हादसे भी हो सकते हैं। मुख्य सड़क पर संचालित दुकानों के मालिकों का कहना है कि इस कारण से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है।वार्डवासियों की परेशानी- किराना व्यवसायी अनिल सुखवाल का कहना है कि गांधीनगर क्षेत्र में काफी लंबे समय से सीवरेज का काम किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में काम पूरा हो जाने के बावजूद भी सड़कें ठीक नहीं कीं। पत्थर बिखरे हुए हैं, हर जगह गड्ढे हो रहे हैं। अनिल सुखवाल का कहना है कि जिन क्षेत्रों में काम पूरा हो चुका है, कम से कम वहां की सड़कें ठीक कर देवें, ताकि बारिश के दिनों में करना पड़े।- बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर प्रदीप पुरोहित का कहना कि अधिकतर जगह पर सीवरेज का काम पूरा हो चुका है। अगर नगर परिषद जल्द से जल्द सड़कों का डामरीकरण कर दे तो आगे आने वाले दिनों में तकलीफ नहीं होगी।

Comments are closed.