समांथा रुथ प्रभु से प्यार करना शादीशुदा डायरेक्टर को पड़ा भारी? श्यामाली डे के क्रिप्टिक पोस्ट से मची हलचल

समांथा रुथ के प्यार में शादीशुदा डायरेक्टर
राज और डीके की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर है। वहीं लंबे समय से फिल्म निर्माता राज निदिमोरू और समांथा रुथ प्रभु एक-दूसरे को डेट करने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के डेट करने की अफवाहें लगातार आग की तरह फैल रही हैं। हालांकि, अभी तक इस पर समांथा और राज चुप्पी साधे हुए हैं। समांथा के इंस्टाग्राम फीड पर उनकी हालिया तस्वीरों या वीडियो ने डेटिंग की खबरों को हवा दी है। इस बीच, राज की पत्नी और लेखिका श्यामाली डे ने ‘कर्म’ पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद से सोसल मीडिया पर हलचल मची हुई है।
करोड़पति डायरेक्टर की पत्नी का वायरल पोस्ट
श्यामाली को अपने इंस्टाग्राम पर आध्यात्मिक या ज्योतिषीय पोस्ट के लिए जाना जाता है। अब उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी हालिया पोस्ट में लिखा है, ‘समय उजागर करता है, कर्म सुधारता है, ब्रह्मांड विनम्र होता है।’ राज निदिमोरू और समांथा रुथ का रिश्ता लंबे सम से टॉक ऑफ टाउन बना हुआ है। हालांकि, नागा चैतन्य से तलाक के बाद साउथ एक्ट्रेस अब लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं।
श्यामाली डे का क्रिप्टिक पोस्ट
क्या राज और समांथा डेटिंग कर रहे हैं?
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल होती रहती हैं, जिसमें राज और समांथा एक साथ समय बिताते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं दोनों प्रोफेशनली भी एक साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में, रूमर्ड कपल को तिरुपति में एक साथ देखा गया था, लेकिन उनकी टीम ने दोनों के डेटिंग करने की खबरों को खारिज कर दिया था। समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर राज के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें से एक में वह उनके कंधे पर सिर टिकाए हुए हैं। श्यामाली डे और राज निदिमोरू की बात करें तो दोनों ने आज तक अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है। पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था ये कपल 2022 में अलग पो गए थे।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्राइम वीडियो के लिए द फैमिली मैन सीजन 2 और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के बाद, समांथा नेटफ्लिक्स के ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ के लिए राज और डीके के साथ फिर से काम कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के साथ निर्माता का पद संभाला और ‘शुभम’ का निर्माण किया। साथ ही वह ‘मां इंति बंगाराम’ में भी नजर आने वाली हैं।

Comments are closed.