भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.40 फीसदी या 309 अंक की बढ़त के साथ 77,044 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.47 फीसदी या 108 अंक की बढ़त के साथ 23,437 पर बंद हुआ। एनएसई पर ट्रेडेड 2977 शेयरों में से आज 2068 शेयर हरे निशान पर और 834 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 75 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ थे। आज 54 शेयर 52 वीक हाई पर बंद हुए हैं। वहीं, 11 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए।
इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी
एनएसई पर आज सबसे अधिक 20 फीसदी तेजी SOMA TEXTILES, SECMARK CONSULTANCY और ARCHIDPLY DECOR में दर्ज हुई। इसके अलावा, RAJ OIL MILLS में 19.98 फीसदी और MANAKSIA ALUMINIUM में 19.98 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को 3 सेक्टर्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ऑटो में 0.44 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.27 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इससे इतर सबसे अधिक तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.45 फीसदी की दर्ज हुई। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.71 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.82 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.06 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.63 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.31 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.56 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.54 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.24 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.15 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.52 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।

Comments are closed.