सरगना सहित तेल चोरी के 15 आरोपी काबू कर 30.63 लाख सहित चोरी में इस्तेमाल सामान बरामद | Oil thief gang busted from pipeline in Rohtak
रोहतक: पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपीहरियाणा के जिला रोहतक से गुजरने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करके पुलिस अभी तक वारदात मे शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 30 लाख 63 हजार रुपये, एक कार, पांच टैंकर, एक जनरेटर, एक वैल्डिंग मशीन, 8 मोबाइल फोन, 8 हजार लीटर तेल बरामद हुआ है। गिरोह मे शामिल चार आरोपियों 13 जून को गिरफ्तार करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना ने प्रेसवार्ता में बताया कि एचपीसीएल की पाइप लाइन जिला रोहतक के कई गांवों से होकर गुजरती है। पाइप लाइन की सिक्योरटी संभाल रहे दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप में फील्ड आफिसर सत्येन्द्र ने 8 मई को पाइप लाइन से तेल चोरी होने की शिकायत थाना सांपला में दर्ज कराई थी। 7 मई शाम 7 बजकर 44 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक एचपीसीएल पाइप लाइन का रेड अलार्म बजा। पेट्रोलिंग पार्टी ने चैक किया तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव गिझी व समचाना के बीच खेतों में खुदाई करके मिट्टी हटाकर अत्याधुनिक तकनीक से पाइप लाइन में छेद करके तेल निकालना पाया गया।पाइप लाइन से तेल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करके पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी उदय सिंह मीनापाइप लाइन से तेल चोरी गिरोह की चेन तोड़ी : एसपी एसपी उदय सिंह मीना ने जांच के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण के नेतृत्व में सीआईए-1 प्रभारी उप निरीक्षक अनेश व थाना सांपला की संयुक्त टीम का गठन किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने तेल चोरी कर यमुनानगर व पानीपत के जिन पेट्रोल पंप के मालिकों को तेल बेचा था, उन दो पेट्रोल पंप मालिकों को गिरफ्तार कर गिरोह की पूरी चैन को तोड़ दिया है। ताकि आगे भविष्य मे ऐसी वारदात ना हो। गिरोह मे शामिल एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।गिरोह के सरगना दिनेश राठी पर तेल चोरी के 17 मामल दर्ज गिरोह के मुख्य आरोपी दिनेश राठी तेल चोरी की 17 वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत व रेवाड़ी में भी तेल पाइप लाइन से तेल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने वर्ष 2015 मे थाना सांपला के एरिया मे तेल चोरी करने की दो वारदातों को व 2016 मे तेल चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी थाना सांपला के तीनों मामलों मे बेल जम्पर चल रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना सांपला मे 7 मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी : पुलिस ने अब कुलताना निवासी सोनू पुत्र रामचन्द्र, झज्जर के गांव महराणा निवासी सोनू पुत्र वजीर, नई दिल्ली के बुद्ध विहार निवासी विजय पुत्र कर्मबीर व दिल्ली की नांगलोई की अमर कालोनी निवासी दिनेश राठी पुत्र देवेन्द्र को काबू किया है। पाइप लाइन चोरी मामले में झज्जर के गांव आसौधा निवासी नरेन्द्र उर्फ अन्ना उर्फ टिंकू पुत्र सुंदर, रोहतक के गांव कुलताना निवासी प्रमोद पुत्र राजेंद्र, झज्जर के गांव दहकौरा निवासी जयकंवार पुत्र भागीरथ, सोनीपत के गांव लाठ निवासी विजेन्द्र उर्फ काला पुत्र प्रताप सिंह, गांव मुंडलाना निवासी दीपक पुत्र बलबीर, गांव घिलोड निवासी मोहित पुत्र महेन्द्र, सोनीपत के गांव लाठ निवासी महाबीर पुत्र ज्ञानीराम, समालखा की पंचवटी कालोनी निवासी रणबीर पुत्र रामदिया, पानीपत के नराना निवासी सेठलाल पुत्र प्रेम व रविन्द्र उर्फ काला पुत्र नकली राम, सोनीपत के गांव बुटाना निवासी प्रदीप पुत्र रामचन्द्र को पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।

Comments are closed.