चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक दल नेता प्रताप सिंह बाजवा।पंजाब कांग्रेस के विधायक दल नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कैप्टन दंपति पर बड़ा हमला किया है। बाजवा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी महारानी परनीत कौर को चुनौती दी। बाजवा ने कहा कि अगर उनमें आत्मसम्मान है तो फिर सांसद का पद छोड़ें। परनीत अब कांग्रेस में नहीं है। मेरी दिल्ली के नेताओं से बात हो चुकी है। बाजवा ने यह बयान कैप्टन के गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस को कोसने के सवाल पर दिया।परनीत अगली बार भाजपा से चुनाव लड़ेंगी। बाजवा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के बगैर कुछ नहीं है। वह हमेशा कांग्रेस की वजह से पटियाला से जीते। जब भी अकेले चुनाव लड़ा तो जमानत जब्त हो गई।सांसद परनीत कौर और कैप्टन अमरिंदर सिंह।कैप्टन के खिलाफ जांच करके दिखाएं भगवंत मानपटियाला पहुंचे बाजवा ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू की गिरफ्तारी पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। बाजवा ने सीएम भगवंत मान को चैलेंज किया कि उनमें हिम्मत है तो कैप्टन के खिलाफ करोड़ों के घोटाले की जांच करके दिखाएं।मूसेवाला फैमिली को इंसाफ कहां से मिलेगा?बाजवा ने सवाल उठाया कि सिद्धू मूसेवाला की फैमिली को इंसाफ कहां से मिलेगा?। जिस तिहाड़ जेल के भीतर बैठकर लॉरेंस ने पूरी साजिश रची, वह सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली दिल्ली सरकार के अधीन है। उसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय का कोई रोल नहीं। आप वाले मूसेवाला की हत्या का मामला ठंडा करना चाहते हैं।

Comments are closed.