श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में गरीब कल्याण सम्मेलन में मौजूद अतिथि।भाजपा के गरीब कल्याण सम्मेलन में रविवार को केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान हुआ। सांसद सहित तमाम वक्ताओं ने केंद्र सरकार के आठ साल के कामकाज को उपलब्धियों के तौर पर गिनाया। वक्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने लगातार बेहतरीन काम कर खुद को साबित कर दिखाया है। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वालों का सम्मान किया गया। वहीं कला साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले वरिष्ठ लोगों का भी सम्मान किया गया। जिला भाजपा की ओर से ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुए सम्मेलन में मुख्यवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद निहालचंद थे ।सांसद निहालचंद ने कहा कि केंद्र सरकार ने 45 करोड़ जनधन खाते, 9 करोड़ घरों में बिजली, दो करोड़ 39 लाख लोगों को आवास, 16 करोड लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ, 606 मेडिकल कॉलेज और 22 एम्स खोलने के काम किए हैं। केंद्र सरकार के आठ साल में किए इन कामों को हमेशा याद रखा जाएगा।जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है।केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हर वंचित तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। तरड़ ने प्रधानमंत्री जनधन योजना , मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी ।रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ हर वंचित तक पहुंचे यह हर भाजपा कार्यकर्ता का दायित्व है ।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, पूर्व विधायक शिमला बावरी व जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य, जिला महामंत्री अविनाश डाबी, जिला उपाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान, जिला मंत्री महेंद्र मंडा व काजल छाबड़ा सहित कई लोग मौजूद थे ।

Comments are closed.