भारत और साउथ अफ्रीका की टीम की भिड़ंत पर्थ के मैदान पर हो रही है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा लक्ष्य बनाना चाहेगी।भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि एक बदलाव टीम में हुआ है।अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को जगह मिली है।एक बदलाव साउथ अफ्रीका की टीम में भी देखने को मिला है।तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खेमे में अब चार पेसर हैं।टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के ग्रुप 2 का ये अहम मैच है। भारत के पास लगातार तीसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश करने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम जीतती है तो फिर पाकिस्तान का गणित खराब हो सकता है।भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा, जबकि मुकाबले में टॉस 4 बजे होगा। इससे पहले पर्थ में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिस समय भारत में मैच शुरू होगा, उस समय लोकल टाइम यानी ऑस्ट्रेलिया में शाम के 7 बजे होंगे। इस मैच में पाकिस्तानी समर्थक भी इंडिया…इंडिया के नारे लगाते नजर आएंगे।

Comments are closed.