साउथ कोरियन अभिनेत्री यू जो यून ने आत्महत्या कर ली है। 27 साल की इस एक्ट्रेस के सुसाइड की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यू जो यून ने अपने रूम में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोट में अभिनेत्री ने अपने मां-बाप का जिक्र करते हुए हैरान कर देने वाली बात लिखी है। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने सुसाइड नोट में अपने पेरेंट्स, दादी, बड़े भाई से माफी भी मांगी है।अभिनेत्री ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मुझे इस तरह दुनिया को अलविदा कहने का दुख नहीं है। बल्कि मुझे अपने मां, पिताजी, दादी और ओप्पा (बड़े भाई) के लिए दुख हो रहा है। मैं क्या करूं? मेरा दिल अब जीना नहीं चाहता। हां,मैं मानती हूं कि मेरे बिना आपको खाली-खाली लगेगा, लेकिन आप अपना जीवन बहादुरी से जिएं। मैं अलविदा कहने के बाद भी आप लोगों पर नजर रखूंगी।

Comments are closed.