
साउथ सुपरस्टार आखिरी फिल्म से करेंगे धमाका
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियमणि, गौतम वासुदेव मेनन, नारायण और प्रकाश राज जैसे बेहतरीन सितारों से सजी यह फिल्म अब 2026 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है। एक्टर की इस मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है जब से उन्होंने राजनीति के लिए फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया है। तमिल स्टार थलापति विजय ने अपनी पहली रैली में ही राजनीति के लिए फिल्मी दुनिया को छोड़ने की वजह बताई थी और खुलासा किया था कि वह अब सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं।
थलापति विजय की ये मूवी होगी गेम चेंजर
1984 की फिल्म ‘वेत्री’ से बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले थलापति विजय का 42 साल बाद यह यादगार सफर ‘जन नायकन’ के साथ 2026 में खत्म हो जाएगा। लेकिन, एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि वह अपनी आखिरी फिल्म से दुनिया भर में धमाका करने वाले हैं। ‘जन नायकन’ 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी महीनों से जबरदस्त बज बना हुआ है।
बॉक्स ऑफिस पर होगी एक्टर की विजय
विजय अब बड़े पर्दे से गायब होकर राजनीति की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। एच. विनोथ द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित ‘जन नायकन’ के साथ साउथ स्टार को उनके फैंस उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। इसके पहले भी विजय की कई फिल्में पोंगल पर रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। तमिल सिनेमा का इतिहास इसका सबूत है। अब एक्टर अपनी आखिरी फिल्म से फिर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं। वह एक फिर से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के लिए तैयार हैं।
थलपति विजय की नई फिल्म
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद से विजय ने कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। थलपति विजय को आखिरी बार वेंकट प्रभु की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में देखा गया था। वहीं अब वह जल्द ही ‘जन नायकन’ में नजर आने वाले हैं।
