‘सात फेरे’ की ‘देविका’ 51 की उम्र में करने लगी अजीब हरकतें, खुलेआम बेटी को किया शर्मिंदा! वीडियो वायरल

सात फेरे की देविका का 20 साल में बदल चुका है लुक और अंदाज।
‘सात फेरे’ टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल सीरियल्स में से एक था। इस सीरियल की शुरुआत अक्टूबर 2005 में हुई थी और चार साल चलने के बाद मई 2009 में इस सीरियल को खत्म कर दिया गया। इस सीरियल में राजश्री ठाकुर सलोनी सिंह के लीड रोल में नजर आई थीं। वहीं शरद केलकर और उनकी रियल लाइफ वाइफ कीर्ति केलकर ने भी धारावाहिक में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। इस बीच इस रियल लाइफ कपल का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कीर्ति केलकर ने करीब 10 दिन पहले ही ये वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुलेआम अपनी बेटी को ‘शर्मिंदा’ करती नजर आईं।
क्रूज पर बेटी के साथ एंजॉय करते दिखे शरद-कीर्ति
वीडियो में शरद केलकर और कीर्ति केलकर को एक क्रूज पर साथ में एंजॉय करते देखा जा सकता है। खास बात तो ये है कि इस दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ मौजूद थीं। इस बीच कीर्ति क्रूज पर कुछ ऐसा करने लगती हैं कि उनकी बेटी अपना चेहरा छुपाने लगीं। कीर्ति ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना ये वीडियो शेयर किया है।
बेटी के सामने कीर्ति ने किया अजीब-गरीब डांस
वीडियो में कीर्ति ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और पिंक टी-शर्ट पहने क्रूज पर पोल पकड़कर डांस करती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ शरद अपनी पत्नी को संभालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं और पत्नी का यह अंदाज देखकर दंग हैं। वह हंसते हुए कीर्ति को पकड़ते हैं। दूसरी तरफ दोनों की बेटी इस वीडियो में अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही हैं। वीडियो में साइड में बैठीं शरद-कीर्ति की बेटी अपनी मां का डांस देखकर इंबेरिस हो रही हैं और अपना चेहरा छुपा रही हैं।
कीर्ति केलकर का पोस्ट
वीडियो शेयर करते हुए कीर्ति ने भी माना कि उन्होंने अपनी बेटी को ‘शर्मिंदा’ करने के उद्देश्य से ये डांस किया था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अपने बच्चे को शर्मिंदा करने के तरीके।’ कीर्ति के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
आक्रोश के सेट पर हुई थी कीर्ति-शरद की मुलाकात
बता दें, कीर्ति केलकर ने ‘सात फेरे’ में वेम्प का रोल निभाया था और अपने रोल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस सीरियल में शरद केलकर भी ‘नाहर सिंह’ के मुख्य रोल में थे। हालांकि, इस सीरियल से पहले भी कीर्ति और शरद साथ काम कर चुके थे और सात फेरे में काम करने से पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके थे। दोनों की मुलाकात 2004 में सीरीयल ‘आक्रोश’ के सेट पर हुई थी, फिर दोनों ने नच बलिए 2 में भी काम किया और 1 साल बाद ही शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा हो चुका है।
