जयपुर: मानसरोवर इलाके में 6वीं मंजिल से गिरे मजदूर दशरथ जाटव की मौत हो गई। (डेमो पिक)जयपुर में 6वीं मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वह झूले पर बैठकर बिल्डिंग की पताई कर रहा था। गलती से साथी के रस्सी खोल देने से हादसा हुआ। मानसरोवर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के साथी ने शुक्रवार को गैर इरादत्तन हत्या का रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस ने बताया कि हादसे में मुरैना मध्य प्रदेश निवासी दशरथ जाटव (31) की मौत हो गई। वह नन्दपुरी सोडाला में परिवार के साथ रहता था। मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी स्थित 10 मंजिला बिल्डिंग हरविंजर हाईट्स में पुताई का काम कर रहा था। 20 जुलाई की शाम करीब 4 बजे दशरथ कमर में रस्सी का झूला बांधकर बिल्डिंग की पताई कर रहा था। 6वीं मंजिल पर काम करते समय छत पर जाकर साथी प्रकाश ने लोहे की पाइप से बंधी झूले की रस्सी खोल दी।धमाके की आवाज के साथ गिरा नीचे60 फीट ऊंचाई से दशरथ नीचे जमीन पर आकर गिरा। धमाके की आवाज सुनकर मजदूर और सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे। उसी समय नीचे आए प्रकाश ने गलती से झूला खुलने बताया। नीचे गिरने से दशरथ बेहोश हो गया। हड्डियां टूटने से एक ही जगह समेटकर रह गया। गंभीर हालत में साथी मजदूरों ने उसे धनवंतरी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के साथी मुरैना मध्य प्रदेश निवासी रघुनाथ जाटव ने प्रकाश के खिलाफ गैर इरादत्तन हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Comments are closed.