साधु हत्याकांड: खूब हंसी मजाक कर रहे थे दोनों साधु, फिर क्यों की हत्या…घबराए आरोपी ने रोते-रोते बताई कहानी – Crime One Sadhu Killed Another Sadhu In Badrinath Dham Chamoli Uttarakhand News In Hindi

बदरीनाथ धाम में साधु की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा काली कमली धर्मशाला के मैनेजर पूरण सिंह ने बदरीनाथ थाने में दी तहरीर में बताया कि दोनों साधु कई सालों से बदरीनाथ धाम में रह रहे थे। आरोपी दत्तचैतन धर्मशाला के कुटिया नंबर 14 और मृतक बाबा सुनकरा रामदास 15 नंबर कमरे में रहते थे। दोनों हमेशा साथ रहते और खूब हंसी-मजाक करते थे। घटना से पहले भी दोनों साधु आपस में हंसी मजाक कर रहे थे।
मंगलवार को दोपहर में जब दत्तचैतन अकेला दिखाई दिया और बाबा सुनकरा के कमरे में ताला लगा हुआ था तो दत्तचैतन से पूछा कि बाबा कहां है और दोनों सुबह से क्यों नहीं दिखाई दिए। इस पर वह घबरा गया और रोने लगा। पूछने पर दत्तचैतन ने बताया कि गुस्से में उसने बाबा सुनकरा के सिर पर हथौड़ा मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। उसका शव अपने कमरे में छुपा रखा है।
हत्या करने के बाद अलकनंदा में नहाने पहुंचा साधु
हत्यारोपी साधु ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद उसने शव को अपनी चारपाई के नीचे रख दिया। जब धाम में तीर्थयात्री और स्थानीय लोग सो गए तब वह रात करीब डेढ़ बजे अलकनंदा में नहाने पहुंचा। नहाने के बाद वह फिर कमरे में पहुंचा। दोनों साधु पिछले कई साल से बदरीनाथ धाम में रह रहे थे।

Comments are closed.