विदिशा: विदिशा में नगरी निकाय के चुनाव खत्म होने और मतगणना के परिणाम घोषित होने के बाद पार्षद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। लेकिन अभी नगर सरकार नहीं बनी है जनता के बीच पार्षद चुने जाने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर चुके हैं। वार्ड क्रमांक 21 में पार्षद प्रतिनिधि सिद्धार्थ जैन आज अपने वार्ड के भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। मतदाताओं से भी उन्होंने सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। सबसे जटिल समस्या नालियों की साफ-सफाई की है उसे जल्द निपटाने के लिए भी उन्होंने बात कही है। बता दें कि वार्ड नंबर 21 से पार्षद ज्योति जैन चुनाव जीती हैं। उनके पति सिद्धार्थ जैन वार्ड के भ्रमण पर निकले उस दौरान उन्हें एक स्थान से साफ सफाई करने वाले व्यक्तियों द्वारा रुपए लेकर काम करने की भी जानकारी मिली। यहां के रहवासी निजी तौर पर सफाई कर्मचारी रखते थे क्योंकि नगर पालिका के कर्मचारी यहां सफाई करने नहीं आते थे। पार्षद प्रतिनिधि सिद्धार्थ जैन ने सख्त लहजे में किसी भी सफाई कर्मचारी को पैसा नहीं देने के लिए कहा है यदि कोई सफाई कर्मचारी पैसा मांगता है उसकी तुरंत सूचना उन्हें देने की बात कही गई।अपने काम के दम पर दोबारा जीतकर आए वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि कमलेश अहिरवार भी अपने काम पर लगे नजर आए। उन्होने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाली सडक पर बहुत गड्डे होने से रहवासी परेशान थे। तो उन्होने सबसे पहले गड्डों को भरवाने के साथ अपने 5 साल के कार्यकाल की शुरूआत की। लड्डा ऐंजेंसी से गल्ला मंडी तक जाने वाली व्यत्म मार्ग पर चूरी डालवाने का काम किया। दरअसल इस सड़क पर कृषि उपज मंडी के वाहनों का आनाजाना लगा रहता है। जिसके चलते इस सडक पर बडे़ बडे़ गडडे हो गये थे। जिससे यहां के रहवासी परेशान थे। वहीं कमलेश अहिरवार का कहना है कि वार्डवासियों की जो भी समस्या हैं उस पर काम जल्द से जल्द किया जायेगा।

Comments are closed.