मुरलीपुरा इलाके में दुकान में घुसकर एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ा। (डेमो पिक)जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात की। दुकान में घुसकर बदमाश एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ ले गया। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बाइक सवार चेन स्नेचरों का सुराग नहीं लगा।पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात गणेश नगर मुरलीपुरा निवासी अनीता श्रीवास्तव (57) के साथ हुई। उसकी गोविन्द नगर में सीतावाली फाटक के पास पिताम्बर किराना स्टोर के नाम से दुकान है। शाम करीब 6:15 बजे वह दुकान पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के बाइक लेकर दुकान के बाहर रूके। एक लड़का बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। दूसरा बाइक से उतरकर दुकान पर आया। उसने अनीता को सामान देने के लिए आवाज लगाई।काउंटर के पास आते ही दुकान के अंदर की ओर घुसकर बदमाश ने अनिता के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया। शोर मचाने पर तेजी से बाइक सवार साथी के साथ मौके से फरार हो गया। चेन स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार चेन स्नेचरों को पकड़ने की उसने कोशिश की थी, लेकिन वह भाग गए। मंगलसूत्र तोड़ने के कारण उसके गले में अदरूनी चोट आई है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है

Comments are closed.