सावन के पहले दिन अपनों को भेजें ये खास गुड मॉर्निंग मैसेज, भोलेनाथ की कृपा से होगी दिन की शुरुआत, रिलेशनशिप न्यूज़
सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है। आज सावन का पहला सोमवार है। कितना अद्भुत संगम है ये कि सावन की शुरुआत ही सोमवार के दिन से हो रही है। कई सालों के बाद ऐसा संयोग बन रहा है। भगवान भोलेनाथ के इस पसंदीदा महीने में भक्तजन उन्हें खुश करने के लिए आज से ही व्रत, पूजा-पाठ, नाम-जप आदि में लग जाएंगे। ऐसे में आज के दिन की शुरुआत ही भगवान शिवशंकर के नाम से हो जाए तो उससे बेहतर क्या। तो चलिए भगवान शिव की स्तुति वाले कुछ पावन मैसेज अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर इस मंगलमय माह दिन की शुरुआत करते हैं।
जिनके रोम-रोम में शिव है वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ!
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
कंठ में विष का हलाहल रखना,
हर क्षण मानव कल्याण करना,
इस दुनिया में इतना आसान नहीं है
किसी का शिव के समान बने रहना।
गुड मॉर्निंग, सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी लाए खुशी की बाहर,
बधाई हो आपको सावन का पहला सोमवार
हर हर महादेव!
शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
आओ भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग
रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न
काराय नमः शिवायः।।
गुड मॉर्निंग, सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
भगवान शिव आपके और आपके परिवार पर अपनी कृपा बनाएं रखें
भक्ति में है शक्ति बंधु,
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के पहले सोमवार की बधाई!
जय महाकाल!
मस्तक सोहे चंद्रमा,
गंगा जटा के बीच
श्रद्धा से शिवलिंग को तू
निर्मल मन से सींच
गुड मॉर्निंग, सावन का पहला सोमवार शुभ हो

Comments are closed.