सावन के 5 सोमवार में 5 अलग रूपों में होंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन,यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स, धर्म न्यूज़
Sawan 2024 Kashi Vishawanath Darshan : सावन महीने में भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगती है। इस पवित्र माह में शिवजी के भक्त भोलेनाथ के दर्शन और उनकी पूजा-आराधना का एक भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। सावन महीने में बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ती है और लाखों को श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आते है। बता दें कि आज यानी 22 जुलाई 2024 से सावन महीने की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 19 अगस्त को होगा। इस बार सावन में कुल 5 सोमवार व्रत पड़ेंगे। हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है और सावन सोमवार का महत्व कहीं अधिक है। इस दिन शिवजी की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा पाया जाता है। इस साल 1 महीने में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के बाबा विश्वनाथ मंदिर में आने का अनुमान है।
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी स्थिति काशा विश्वनाथ के सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए प्रमुख स्थल माना जाता है। सावन में प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ के अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाता है। इस साल गौरी शंकर स्वरूप का श्रृंगार, अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार, बाबा का परिवार माता पार्वती श्रृंगार, कार्तिकेय और गणेश का श्रृंगार किया जाता है। इसके अलावा बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार और सावन पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाता है।
सावन के 5 सोमवार में 5 अलग रूपों में होंगे दर्शन
पहला सोमवार( 22 जुलाई 2024)- बाबा के चल प्रतिमा का श्रृंगार
दूसरा सोमवार (29 जुलाई 2024)- गौरी शंकर(शंकर पार्वती) श्रृंगार
तीसरा सोमवार( 05 अगस्त 2024)-अर्धनारीश्वर श्रृंगार
चौथा सोमवार( 12 अगस्त 2024)- रुद्राक्ष श्रृंगार
पांचवा सोमवार (19 अगस्त 2024)- शंकर-पार्वती गणेश श्रृंगार और श्रावण पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार

Comments are closed.