भारतीय महिलाओं का साड़ियों से एक खास लगाव होता है। नॉर्मल दिनों में वो एक बार को बेशक कुछ भी पहन लें लेकिन किसी भी खास मौके पर साड़ियां पहनना ही प्रिफर करती हैं। काफी ज्यादा इस्तेमाल ना होने के चलते उनके वॉर्डरोब में साड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। अगर आपका भी वार्डरोब अलग-अलग साड़ियों से भरा हुआ है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस तरह से इस्तेमाल किया जाए, तो आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं। वैसे भी सावन का महीना दस्तक देने ही वाला है तो क्यों ना इन पुरानी साड़ियों से अपने घर को और खुद को एक नया लुक दिया जाए।
साड़ियों से तैयार करें नई ड्रेस
अगर आपके पास फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों की भरमार है और आप इन्हें रियूज चाहती है, तो आप इन साड़ियों से खास फ्लोरल ड्रेस तैयार करा सकती हैं। साड़ियों से तैयार फ्लोरल गाउन देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। इसके साथ ही लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप बनवाकर भी साड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप आजकल काफी ट्रेंड में है तो आप वार्डरोब में पड़ी साड़ी का इससे बेहद इस्तेमाल शायद ही कुछ हो।
रेट्रो लुक में करें फोटोशूट
अगर आपके घर में मम्मी या दादी की बेहद पुरानी साड़ी पड़ी हुई है तो आप इन साड़ियों को पहनकर, खुद को रेट्रो लुक देकर फोटोशूट भी करा सकती हैं। सावन में थोड़ा सा विंटेज लुक कैरी करने के लिए ये साड़ियां बेस्ट हैं। आप फोटो के लिए बैकड्रॉप की तरह भी सुंदर प्रिंट वाली विंटेज साड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
पुरानी साड़ियों से बदले घर का लुक
घर में रखी पुरानी शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ियां घर के लुक को बदलने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। शिफॉन और जॉर्जेट की फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों से खिड़की और दरवाजों के लिए खूबसूरत पर्दे तैयार किया जा सकते हैं। पर्दों को और खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस पर लेस भी लगा सकती हैं। रंग बिरंगी साड़ियों से तैयार खूबसूरत पर्दे घर की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे।
डोर मेट और कुशन कवर करें तैयार
पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल डोर मेट और कुशन कवर बनाने में भी किया जा सकता है। बारिश के मौसम में डोरमेट जल्दी गीले होते हैं। पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल करके आप घर के दरवाजों के लिए कई डोरमेट तैयार कर सकती हैं। यह देखने में तो खूबसूरत लगते ही है, साथ में काफी यूजफुल भी साबित होंगे। डोरमेट के अलावा पुरानी साड़ियों से कुशन कवर भी तैयार किया जा सकता है। बाजार में मौजूद खूबसूरत डेकोरेटिव बटन लेकर साड़ियों से तैयार कुशन कवर को और खूबसूरत ढंग से सजा भी सकती हैं।

Comments are closed.