सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। इसमे भी सोमवार का दिन तो स्वयं शंकर का होता है। इसलिए सावन के सोमवार का खास महत्व होता है। अगर आपने भी इस बार सावन के महीने में सोमवार व्रत का संकल्प किया है। तो कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। व्रत में खान-पान से लेकर बिहेवियर में की गईं ये गलतियां भगवान भोलेनाथ को नाराजा कर सकती हैं। जानें कौन सी गलतियों से सावन महीने के सोमवार में पूरी तरह से बचना चाहिए।
1- अगर आप सावन में सोमवार का व्रत कर रहे हैं या कर रही हैं तो ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा तीखा, चटपटा फलाहार करने से बचें। व्रत में सादा भोजन ही करना चाहिए।
2- फलाहारी खाने का स्वाद केवल नमकीन या मीठा होना चाहिए। अगर आप नमक नहीं खा रहे तो इसमे मिर्च का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि फलाहार और सात्विक भोजन बना रहे।
3- सावन सोमवार व्रत में सरसों का तेल खाने से बचना चाहिए। हो सके तो देसी घी या फिर मूंगफली, तिल, सनफ्लावर के तेल का इस्तेमाल करें।
4- सावन सोमवार का व्रत हैं तो भूलकर भी दूध ना पिएं। शिवलिंग पर दूध का अभिषेक करने के बाद बचे दूध को गरीबों को दान में दें।
5- सावन सोमवार का व्रत नही हैं तो भी सात्विक भोजन ग्रहण करने का प्रयास करें।
6- खाने में बैंगन, मूली, प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा जैसी चीजों को बिल्कुल दूर रखें।
7- सावन सोमवार का व्रत हैं तो इस दिन दोपहर के वक्त सोने से बचें। दिन में भोलेनाथ की भक्ति, गीत-संगीत में मन को लगाएं।
8- सावन सोमवार का व्रत हैं तो सुबह की पूजा के साथ ही पूरे विधि-विधान से शाम के वक्त भी जरूर पूजा करें। इससे शिव जी आसानी से खुश होते हैं।
9- सोमवार का व्रत हैं तो खुद के व्यवहार पर कंट्रोल रखें। बहुत ज्यादा गुस्सा होना, अपशब्द बोलना, किसी के बारे में बुरा सोचने से बचना चाहिए। बल्कि भगवान की भक्ति में मन को लगाना चाहिए।

Comments are closed.