भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे-जैसे मप्र के करीब आ रही है वैसे ही भाजपा के खेमे में भी बैठकें तेज हो रहीं हैं। मंगलवार को बीजेपी ऑफिस में कोर ग्रुप की बैठक में केन्द्रीय मंत्रियों सहित बीजेपी के सत्ता और संगठन से जुडे़ मुख्य नेता शामिल हुए थे। बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद रात करीब आठ बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मौजूद मंत्रियों को डिनर पर बुलाया। डिनर के बाद सीएम ने करीब डेढ़ घंटे तक मंत्रियों से चर्चा की। डिनर के पहले सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग करके खाद की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।सिंधिया समर्थक मंत्री धाकड़ बोले- शिवराज के नेतृत्व में लडेंगे अगला चुनावसीएम हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड ने बड़ा बयान दिया। धाकड से जब पूछा गया कि जिन मंत्रियों की परफारमेंस अच्छी नहीं हैं उनकी छुट्टी हो सकती है तो उन्होंने जवाब दिया – किसने कह दिया! मप्र का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, रहेंगे और उनके मार्गदर्शन में हम 2023 का चुनाव लड़ेंगे। बैठक के एजेंडे के बारे में पूछा तो धाकड ने कहा- कि हमारा परिवार है हम लोग हर हफ्ते साथ में बैठते हैं। इसमें कोई विशेष बात नहीं हैं।सीएम हाउस में जाने से पहले मंत्री सुरेश धाकड़ ने मीडिया से चर्चा की।कृषि मंत्री बोले- डिफाल्टर किसानों को भी नकद खाद दिलाने पर करेंगे चर्चाबैठक में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- किसान संघ के आंदोलन पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा किसानों की समस्याएं रखना किसान संघ का काम है। जो भी समस्या आती है उसके निराकरकण करने का काम सरकार करती है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 88 लाख लोगों की समस्याएं दूर करने का काम सरकार ने किया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा खाद और धान खरीदी को लेकर भी सीएम से चर्चा करेंगे। कृषि मंत्री ने कहा खाद की कोई समस्या नहीं है पर्याप्त खाद उपलब्ध है। डिफाल्टर किसानों को दिक्कत हो रही थी। डिफाल्टर किसानों को भी नगद मिले इसकी व्यवस्था की गई है आज मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।बैठक में शामिल होने के पहले कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा कीPWD मंत्री बोले- सड़कें सुधरवाने बजट नहींसीएम हाउस में बैठक में शामिल होने पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने गलती सुपरविजन अथॉरिटी की थी उसके लिए कई बार एनएचएआई और आरडीसी को कई बार लिखा जा चुका था। दो साल से उसका ठेका टर्मिनेट करने का चल रहा था लेकिन किसी कारण वश ठेका टर्मिनेट नहीं हो पाया। भोपाल की खराब सड़कों को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव बोले- जल्दी ठीक हो जाएंगी। जैसे ही हमारे लिए बजट आवंटन होगा अभी उस मद में राशि नहीं हैं। लेकिन हम काम करवाएंगे। आठ महीने के अंदर जून के पहले हम गढ्ढा विहीन कर देंगे भोपाल की सारी सड़कें।राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत से जब पूछा गया कि क्या इस बैठक में विभागों के कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी तो वे बोले- सब ठीक है ऑल इज वेल।बैठक के बाद बोले मंत्री भूपेन्द्र सिंह- अगले तीन महीनों के कार्यक्रमों पर चर्चा हुईसीएम हाउस में करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद निकले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान, जनजतीय गौरव दिवस और सरकार के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है। 15 नवंबर को होने वाले जनजातीय गौरव दिवस को लेकर चर्चा हुई है। अगले 3 महीने के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई,कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजतीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। टंट्या मामा के बलिदान दिवस तक कार्यक्रम चलेगा। भोपाल में निर्देश के बाद भी स्ट्रीट लाइट चालू नहीं होने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले – कहीं ऐसी दिक्कत नहीं स्ट्रीट लाइट चालू हो गई है।

Comments are closed.