सिकंदर एडवांस बुकिंग: सलमान खान की फिल्म ने एडवांस में धड़ल्ले से छापे नोट, रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़

सिकंदर एडवांस बुकिंग कलेक्शन
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन धमाकेदार कमाई की है। रिलीज से पहले ही ‘सिकंदर’ ने बंपर कमाई करना शुरू कर दी है। ईद पर रिलीज होने वाली इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। कुछ ही घंटों में, 45,688 से ज्यादा टिकटें बिक गईं, जिसमें अकेले हिंदी 2डी वर्शन में 1.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ब्लॉक बुकिंग को मिलाकर फिल्म ने टिकट बिक्री में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिसमें पूरे भारत में कुल 7,952 शो शेड्यूल किए गए हैं।
सलमान खान की सिकंदर के बिक गए इतने टिकट
ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, दिल्ली में 22.62 लाख टिकट बिक चुके हैं। वहीं राजस्थान 13.38 लाख और महाराष्ट्र 21.13 लाख टिकट की बिक्री हुई है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में अब तक सबसे कम बिक्री हुई है, जहां सिर्फ 1,15 हजार टिकट बुक हुए हैं। कुछ जगह में धीमी शुरुआत के बावजूद, फिल्म अपने शुरुआती हफ्ते में लगभग 50 करोड़ रुपये कमा लेगी। शुरुआती बिजनेस के अनुसार, माना जा रहा है कि रिलीज से पहले ही ‘सिकंदर’ बजट से ज्यादा कमा लेगी और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद नया रिकॉर्ड बना देगी।
बॉक्स ऑफिस पर होगा सलमान खान का धमाका
‘सिकंदर’ की रिलीज में सिर्फ पांच दिन बाकी हैं और इस दौरान टिकटों की ब्रिकी तेजी से हो रही है। ऐसे में अब देखना यह है कि सलमान खान की 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में कितना कमाई कर पाती है। ईद के मौके पर सिनेमाघरों में सलमान खान का जलवा देखने के लिए हर कोई बेताब है।
बॉलीवुड की नई जोड़ी
30 मार्च को ‘सिकंदर’ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इसमें सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसका डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया है। सलमान खान आखिरी बार स्पाई थ्रिलर ‘टाइगर 3’ में दिखाई दिए थे जो सुपरहिट साबित हुई थी।
