
ओप्पो A5x 5G
Oppo ने पिछले दिनों लॉन्च हुए बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, Flipkart के अलावा कंपनी के आधिकारिक स्टोर से खरीदा जा सकता है। प्राइस कट के बाद ओप्पो का यह फोन 12,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी, वाटरप्रूफ फीचर से लैस है। इसके अलावा फोन IP65 रेटेड है, जिसकी वजह से बारिश में भींगने पर यह फोन खराब नहीं होगा।
बड़ा प्राइस कट
Oppo A5x 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर कंपनी की तरफ से 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
1000 रुपये प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसे 11,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ओप्पो का यह फोन मात्र 630 रुपये EMI में खरीदा जा सकता है।
Oppo A5x 5G के फीचर्स
Oppo A5x में मीडियाटेक डायमेन्सिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB फिजिकल रैम का सपोर्ट मिलता है, जिसे वर्चुअली 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा।
ओप्पो का यह फोन 6.67 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है और इसमें आप 720 x 1604 पिक्सल का वीडियो देख सकते हैं। साथ ही, इसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।
यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इसमें कई एआई बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें AI Eraser 2.0, रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर, AI क्लियरिटी इन्हांसर, एआई स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 32MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें –

Comments are closed.