गुरदासपुर: जिले में सैंपलिंग बढ़ाने के लिए सिविल अस्पताल में लगे सैंपलिंग काउंटरजिले में कोरोना ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले तीन महीनों में कोई ऐसा दिन खाली नहीं गया, जब जिले में कोरोना का कोई मरीज पॉजिटिव न आया है। बावजूद इसके सेहत विभाग की सैंपलिंग टीमें बहुत धीमी गति से काम कर रही हैं, जिसका पता इसी से चल जाता है कि यह टीमें आज तक एक दिन में 200 के पार की सैंपलिंग नहीं कर पाई हैं।सबसे हैरानी की बात तो यह है कि 21 अगस्त को सिर्फ नौ लोगों की ही सैंपलिंग की गई है। अब सेहत विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। सिविल अस्पतालों में आने वाले मरीजों को ओपीडी की पर्ची तभी मिलेगी, जब वो कोरोना का सैंपल देंगे। इसके लिए अस्पतालों की ओपीडी विभाग के बाहर काउंटर लगा दिए गए हैं।

Comments are closed.