सीएम फ्लाइंग का अवैध अहाता में छापेमारी, दीवार पर लिखा था, यहां यारों के भी यार मिलते हैं, संचालक के खिलाफ केस दर्ज
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ अनाजमंडी स्थित गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्लास्टिक के कैरी बैग बरामद, किया गया जुर्मानासीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना पर सेक्टर 37 बाईपास रोड के पास अवैध रूप से चल रहे अहाता में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां बैठकर शराब पी रहे लोग पुलिस को देखकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि अहाता चलाने के लिए मालिक ने आबकारी विभाग से कोई लाईसेंस नहीं ले रखा है। पुलिस ने अहाता मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बल्लभगढ़ अनाजमंडी में एक गोदाम में छापेमारी करके भारी मात्रा में प्लास्टिक के बैग बरामद किए हैं। इस पर निगम की टीम ने 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर 37 बाईपास रोड पर ठेका के साथ में एक अवैध अहाता चल रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक रामफल जागलान और स्थानीय सराय ख्वाजा पुलिस के साथ छापेमारी की गई। जब अवैध अहाता को चेक किया गया तो उसमें तीन चार व्यक्ति बैठे शराब पी रहे थे। पुलिस को देखकर अहाता के पिछले गेट से भाग गए। अहाता पर मौजूद कैशियर राजू रमन पाठक नामक व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि यह अवैध अहाता सेक्टर नौ निवासी डब्ल्यू नामक व्यक्ति ने जलसा के नाम से चलाता है। पुलिस ने अहाता संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।छापेमारी में बल्लभगढ़ के न्यू अनाजमंडी की एक गोदाम से जब्त की गई अवैध पाॅलीथिनस्टोर में रखा सात कुंतल प्लॉस्टिक किया बरामदडीएसपी ने बताया कि बल्लभगढ़ की अनाज मंडी की एक दुकान में पॉलीथिन काे स्टोर करके रखा गया था। सूचना पर एमसीएफ के इंस्पेक्टर बिशन सिंह, अजित सिंह रावत सहायक सफाई निरीक्षक व ब्रजमोहन शर्मा के साथ स्थानीय पुलिस को लेकर गोदाम का निरीक्षण किया। न्यू सब्जी मंडी की दुकान नंबर 28 की बेसमेंट में महेंद्र प्लास्टिक वर्क्स के नाम से दुकान खोली हुई है। इस दुकान को पंजाबी मोहल्ला बल्लभगढ़ निवासी महेंद्र द्वारा चलाया जा रहा है। मौका पर दुकान में करीब 7 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन अवैध रूप से रखी हुई मिली। नगर निगम की टीम ने उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और पॉलीथिन को जब्त कर लिया।

Comments are closed.