रायबरेली; रायबरेली में दिवाली पर अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने त्रिस्तरीय घेरा तैयार किया है। बेवजह विवाद या शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं पर 23 अंतर जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं।सीसीटीवी से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। एक उपनिरीक्षक, छह पुरुष और दो महिला सिपाही समेत दो होमगार्ड भी यहां मौजूद होंगे। स्थानीय पुलिस के साथ यूपी-112 पीआरवी लगाई गई है।यहां पर बनाए गए अंतर जनपदीय सीमा बैरियरगंगापुल फतेहपुर बार्डर, मौरावां उन्नाव बार्डर, बंडे बार्डर उन्नाव, समोध बैरियर उन्नाव बार्डर, गेगासो फतेहपुर बार्डर, चंद्रमणिखेड़ा उन्नाव बार्डर, वाजपेयी पेट्रोल पंप उन्नाव बार्डर, गौनामऊ उन्नाव बार्डर, कुंभी बाराबंकी बार्डर, गुमावां बाराबंकी बार्डर, बौधाकला लखनऊ बार्डर, दुसैती अमेठी बार्डर, राजापुर सीवन अमेठी बार्डर, मऊ नहर अमेठी बार्डर, सबीसपुर प्रतापगढ़ बार्डर, दाऊद नगर सुल्तानपुर बार्डर, चुरई अमेठ फैजाबाद बार्डर, दाऊद नगर सुल्तानपुर बार्डर, चुरई अमेठी फैजाबाद बार्डर, नीवां उन्नाव बार्डर, धरई प्रतापगढ़ बार्डर, नसीरपुर प्रतापगढ़ बार्डर, गांधी नगर अमेठी बार्डर, सुंदरगंज अमेठी बार्डर और ननौती प्रतापगढ़ बार्डर शामिल हैं।माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाईएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया की दिवाली पर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। 23 अंतरजनपदीय सीमा बैरियर बनाए गए हैं। जहां पर सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.