झुुंझुनूं: बीड़ में पुलिस चौकी शुरू।झुंझुनूं शहर के बीड़ में पुलिस चौकी फिर से शुरू कर दी है। एसपी ने सदर थाना के एक एएसआई के नेतृत्व में चार पुलिसकर्मियों का जाब्त यहां लगा दिया गया है। चौकी में 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। बीड में पहले से पुलिस चौकी स्थापित थी, लेकिन बाद में एसपी ने पुलिस चौकी को बंद कर जाब्ते को हटा दिया था।इसके बाद बुड़ाना, सोती सहित आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को फिर से शुरू करने की मांग की थी। झुंझुनू से चिड़ावा रोड पर स्थित बीड़ सुनसान स्थान है। यहां से कई गांवों के लिए रास्ते निकलते हैं। सुनसान स्थान होने के कारण गांवों से आने वाले लोगों परेशानी होती है। यहां पर कई बार लोगों के साथ वारदातें भी हो चुकी हैं। बीड के आसपास का इलाका जंगल लगता है। ऐसे में यहां से निकलने वाले लोगों को डर रहता था।बुड़ाना, सोती सहित 10 गांवों के लोगों ने चौकी शुरू करने की मांग की थी। एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि लोगों ने मांग की थी। यहां पर जरुरत भी थी। इसलिए फिर से पुलिस चौकी को शुरू कर दिया गया है। बीड पुलिस चौकी पर जाब्ता लगा दिया गया है। सभी पुलिसकर्मियों चौकी में पहुंचकर काम भी संभाल लिया है।स्टाफ की कमी के कारण इस चौकी को बन्द कर दिया गया था। SP मनीष त्रिपाठी ने 2020 में चौकी बंद करने के आदेश जारी किए थे। पहले यहां स्टाफ कम किया गया, फिर स्टाफ हटा लिया था। इस चौकी में सदर थाने से स्टाफ लगाया जाता है, कोरोना में ड्यूटी के कारण स्टाफ हटाया गया था, इसके बाद चौकी को बन्द कर दिया गया। अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।

Comments are closed.