
छोरी।
डरावनी कहानी के साथ भूत-पिशाच और चुड़ैलों की बातें बातें आज भी लोगों को रोचक लगती हैं, यही वजह है कि ओटीटी पर ऐसी फिल्मों का अब अंबार लग रहा है। एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने से जरा भी नहीं चूक रही हैं। अब अमेजन प्राइम वीडियो ने आज हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘छोरी 2’ के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। इससे पहले अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसी लोककथाओं पर आधारित फिल्म ‘छोरी’ को जबरदस्त कामयाबी मिली थी। इस फिल्म की कहानी ने लोगों की चीखें निकाल दी थी।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
अब इसके सीक्वल में रहस्यमयी ताकतों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां के संघर्ष की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो यकीनन सुपरनैचुरल हॉरर, डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ‘छोरी 2’ को टी-सीरीज, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। नुसरत भरुचा ने एक बार फिर से साक्षी का किरदार निभाया है, जबकि इस फ्रैंचाइजी में सोहा अली खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही इस फिल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।
यहां देखें पोस्ट
कहानी ने बनाई लोगों के बीच खास जगह
इस मौके पर प्राइम वीडियो इंडिया में कंटेंट लाइसेंसिंग के डायरेक्टर, मनीष मेंघानी ने कहा, ‘हमने छोरी के साथ एक ऐसी कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया, जो बेहद दिलचस्प होने के साथ-साथ जज्बातों से भरी थी। इस फिल्म ने हॉरर जॉनर को पसंद करने वाले दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, जिसमें डर को लोगों के बीच प्रचलित किस्सों के साथ इस तरह से मिलाया गया कि उसमें नयापन हो और इसकी कहानी बिल्कुल असली लगे।’
पहले पार्ट को मिला था दर्शकों का प्यार
एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट के फाउंडर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘छोरी की कामयाबी से यह जाहिर होता है कि अगर किसी हॉरर फिल्म की कहानी दमदार हो और माहौल शानदार हो तो यह दर्शकों के दिल की गहराइयों में अपनी जगह बना लेती है। पहली फिल्म को मिले जबरदस्त प्यार और दर्शकों की तारीफ ने हमें ‘छोरी 2’ के साथ इस यूनिवर्स को और बड़ा बनाने का हौसला दिया, जिसमें हॉरर का स्तर और बढ़ जाता है।
