ग्वालियर: ग्वालियर जिले का सुपर डीलर बनाने का झांसा देकर एक कंपनी के दो डायरेक्टरों ने एक कारोबारी को 10 लाख की चपत लगा दी। घटना का पता उस समय चला जब एग्रीमेंट के बाद वेयर हाउस किराए पर लिया और चार माह तक किराया जमा कराने के बाद भी माल नहीं आया तो व्यवसायी ने माल भेजने के लिए दबाव बनाया लेकिन दोनों डायरेक्टर आजकल कहकर टरकाते रहे। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर नगर निवासी संदीप मिठास पुत्र सुशील मिठास पेशे से एक कारोबारी हैं और उनकी थाटीपुर में एसएसके इंटरप्राइजेज का संचालन करते हैं। कुछ समय पूर्व उन्होंने एक विज्ञापन GGJ सोल्यूसन्स प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा का देखा जिसमें जिले का सुपर डीलर बनाने की जानकारी थी। जब उन्होंने विज्ञापन पर दिए हुए नंबर पर संपर्क किया तो कंपनी के डायरेक्टर संजय सिन्हा व योगराज शर्मा से उनकी बातचीत हुई और बातचीत तय होने पर बीस लाख रुपए सुपर डीलर बनने के लिए सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए कहा तो संदीप ने एक साथ रुपए जमा ना कराने की बात कहीं।दस लाख में किया एग्रीमेंटकारोबारी संदीप मिठास के द्वारा दो किश्तों में रुपए जमा कराने की कहने पर संजय व योगराज तैयार हो गए और इस पर संदीप ने दस लाख सौ रुपए में कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया। इसके बाद सामान रखने के लिए एक वेयर हाउस नौ हजार रुपए प्रति माह के किराए पर ले लिया।काफी इंतजार के बाद भी नहीं आया माललेकिन एग्रीमेंट के चार महीने तक इंतजार करने के बाद भी उनके पास कंपनी ने माल नही भेजा और जब उन्होंने संपर्क किया तो आजकल की कहकर टरकाते रहे। जब भी वह माल के लिए दबाव बनाते वह उन्हें जल्द ही माल भेजने का आश्वासन देते। जब उन्हें माल नहीं मिला तो मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
7873100cookie-checkसुपर डीलर बनने का झांसा दिया, ना माल आया ना डीलरशिप मिली
Comments are closed.