Best Sports Shoes For Women: जूते एक फैशन स्टटेमेंट से बढ़कर हमारे कंफर्ट और डेली स्टाइलिंग वियर के बेहतरीन ऑप्शन होते हैं. अगर हमारे पास सही जूते के जोड़े न हों, तो हमें पूरे दिन असहजता महसूस हो सकती है. जूता अगर अच्छी क्वालिटी का न हो या फिर छोटा हो, तो यह हमारे पैरों में चुभेगा. लेसअप क्लोजर सही न हो, तो हमें अच्छी फिटिंग नहीं मिलेगी. अगर जूते का मटेरियल सही क्वालिटी का न हो, तो इन्हें पहनने से पैरों में पसीना और बदबू आ सकती है. इन वजहों से कपड़ों और मेकअप की तरह जूते भी हाई क्वालिटी का लेना चाहिए.
Hush Puppies Shoes For Men से अपनी पर्सनालिटी को दे डैशिंग लुक
Best Sports Shoes For Women: टॉप क्वालिटी के इन शूज में है स्लिप रेजिस्टेंट सोल
यहां हम आपको रेड टेप, कैम्पस और बक्का बुकी जैसे बेहतरीन ब्रांड के स्पोर्ट्स शूज के बारे में बता रहे हैं. इन शूज की क्वालिटी बहुत अच्छी है. इनमें आपको हाई क्वालिटी सूल और आउटर मटेरियल मिलता है. रनिंग के लिए भी टॉप क्वालिटी के इन शूज को आप ले सकती हैं. डिजाइन की बात करें, तो ये ट्रेंडी डिजाइन कलेक्शन वाले Female Sports Shoes हैं. इनपर खूबसूरत प्रिंट वर्क है. इनका मेश मटेरियल ब्रिदेबल और शानदार है. बजट फ्रेंडली दाम में आप इन्हें ऑर्डर कर सकती हैं. सभी शूज में आपको कलर, साइज और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे.
1. Red Tape Mesh Walking Shoes
रेगुलर स्टाइलिंग के लिए व्हाइट कलर का यह शूज लिया जा सकता है. रेड टेप का यह शूज लेस अप क्लोजर वाला है. इसकी फिटिंग अच्छी है. ऑफिस पहनकर जाने के लिए आप इसे ले सकती हैं. इसका अपर मटेरियल हाई क्रालिटी के मेश मटेरियल से बना है. इसमें सॉफ्ट कुशन फुटबेड है, जिससे इसे पहनकर चलने से आपको आरामदायक महसूस होगा.
इस Ladies Sports Shoes का आउटसोल टेक्सचर और पैटर्न डिजाइन का है. कंपनी इस स्टाइलिश शूज पर 45 दिन की वारण्टी दे रही है. यह फ्लैट हील वाला शूज है. इसे पहनने में आपको परेशानी नहीं होगी. Red Tape Mesh Walking Shoes Price: Rs 2369
2. Campus ANNIE Slip-On Walking Shoes
अगर आप ब्लैक कलर का एक ऐसा शूज लेना चाहती हैं, जिसे रेगुलर पहना जा सके, तो कैम्पस का यह शूज ले सकती हैं. ये न जल्दी गंदा होगा और न ही इसे बार-बार धुलना पड़ेगा. स्लिप ऑन क्लोजर वाले इस शूज को आप जब चाहे पहन सकती हैं और जब चाहे खोल सकती हैं. इस Female Sports Shoes का अपर मटेरियल मेश क्वालिटी का है.
कंफर्टेबल स्टाइलिंग के लिए इसमें कुशन्ड फुटबेड है. टेक्सचर और पैटर्न आउटसोल वाले इस शूज को आप स्टाइलिश आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. इसमें आपको मॉडर्न लुक भी मिलेगा. सूखे कपड़े से आप इसे जब चाहे साफ कर सकती हैं. Campus ANNIE Slip-On Walking Shoes Price: Rs 1343
3. ASIAN Women Non-Marking Shoes
फुटवियर में व्हाइट शूज का ट्रेंड कभी आउट ऑफ द ट्रेंड नहीं जाता. वन पीस, ट्राउजर, जींस सभी के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं. एशियन के व्हाइट शूज की बात करें, तो यह बजट फ्रेंडली रेंज में उपलब्ध है. इसमें आपको व्हाइट कलर ऑप्शन मिल जाएगा. इस Ladies Sports Shoes में मेमोरी फोम है, जो लॉन्ग वॉक के दौरान आपको बेहतरीन छूट देता है.
लेसअप क्लोजर के साथ इस शूज को आप अपने पैरों के शेप के हिसाब से फिट कर सकते हैं. इसमें कुशन्ड फुटबेड है. यह टेक्सचल और पैटर्न आउटसोल वाला शूज है. सूखे कपड़े से आप इसे साफ कर सकती हैं. ASIAN Women Non-Marking Shoes Price: Rs 799
यह भी पढ़ें: Indo Era Kurta Set मॉडर्न वुमनियाज़ की पर्सनैलिटी को मिलेगा रॉयल टच
4. AVANT Fly Running Shoes
अगर आप डेली पहनने के लिए कंफर्टेबल डिजाइन का शूज लेना चाहती हैं, तो एवंट का यह शूज ले सकती हैं. पिंक कलर का यह शूज निटेड मटेरियल से बना है. लाइटवेट होने की वजह से इसमें आपको अल्ट्रा कंफर्ट मिलेगा. इस शूज को आप लेस अप डिजाइन में पहन सकती हैं. शूज में आपको परफेक्ट फिटिंग मिलेगी, जिसकी वजह से यह Best Sports Shoes For Women की लिस्ट में शामिल है.
इसमें हाई कंफर्ट कुशन है. सिक्योर फुटिंग के साथ आप इसे पहनकर रनिंग भी कर सकती हैं. फ्लेक्सिबल डिजाइन का यह शूज किसी को गिफ्ट करने के लिए भी परफेक्ट है. इसमें एंकल हाइट लेंथ दी गई है. AVANT Fly Running Shoes Price: Rs 859
5. bacca bucci Lightweight Running Shoes
फुटवियर में टॉप ब्रांड बक्का बुकी का यह स्टनिंग शूज खूबसूरत डिजाइन का होने के साथ अच्छी क्वालिटी का है. सी ग्रीन कलर के इस शूज में लेसअप क्लोजर है. रेगुलर स्टाइलिंग के लिए इस शूज को आप ले सकते हैं. यह मेश मटेरियर का शूज है, जो ब्रिदेबल सर्विस देता है. इस Female Sports Shoes को पहनने से आपके पैरों में पसीना नहीं होगा.
लॉन्ग डिस्टेंस चलने के लिए आप कुशन फुटबेड वाला यह शूज ले सकती हैं. इसका सोल रबर मटेरियल का है. शूज में आपको अच्छी फिटिंग मिलेगी. इसका सोल रबर मटेरियल से बना है. लाइटवेट डिजाइन के इस शूज को आप आराम से पूरे दिन पहन सकती हैं. bacca bucci Lightweight Running Shoes Price: Rs 899
Best Sports Shoes For Women में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.