प्रयागराज: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रयागराज में इंदिरा मैराथन 19 नवंबर यानी कल है। इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें मैराथन में प्रतिभाग करने वाले धावक आनंद भवन के सामने से सुबह रवाना होंगे। इस दौरान पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव भी किया गया है।तेलियरगंज, म्योहाल, धोबी घाट चौराहा, हीरा हलवाई चौराहा, डीआइजी आफिस चौराहा, एजी आफिस, सांई मंदिर, इंदिरा गांधी चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, हाई कोर्ट, हनुमान मंदिर, गिरिजाघर चौराहा, काफी हाउस, सुभाष चौराहा, बिग बाजार, रोडवेज चौराहा, कस्टम आफिस, हनुमान मंदिर चौराहा तक सुबह छह बजे से सवा आठ बजे तक यातायात प्रतिबंधित होगा। सीएवी कालेज, पन्ना लाल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, मेडिकल चौराहा, केपी कालेज गेट, सीएमपी, डाटपुल, देहाती रसगुल्ला, बैरहना चौराहा, बैरहना नया पुल तिराहा, नया पुल चुंगी के आगे चौराहा, महेवा गेट तिराहा, बडौदा ग्रामीण बैंक, रीवा रोड, चाका ब्लाक के पास, नंद किशोर पीजी कालेज चौराहा, उमर गंज मामा भांजा तालाब, भलरा चौराहा, दांदूपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे दांदूपुर रीवा रोड के पास तक सुबह छह बजे से 11 बजे तक मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहेगा।

Comments are closed.