सुभारती यूनिवर्सिटी में चौथी मंजिल से कूदरकर छात्रा के सुसाइड का मामला, क्लासमेट पर छेड़छाड़ के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा | Student’s suicide jumping from the fourth floor in Subharti University, section of abetment to suicide after molesting classmate
मेरठ: छात्रा ने बुधवार को सुभारती में चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी। जहां शुक्रवार को छात्रा की मौत हो गई।मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में चौथी मंजिल से कूदने वाली BDS की छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। यूनिवर्सिटी में तीन दिन पहले वह लाइब्रेरी की चौथी मंजिल से कूद गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्रा ने यह कदम क्लासमेट के छेड़छाड़ और थप्पड़ मारने से आहत होकर उठाया। जेल भेजे गये क्लासमेट और छात्रा के मोबाइल की जांच भी पुलिस द्वारा की जाएगी।पुलिस को बयान में सिद्धांत ने बताया था दोस्तपुलिस के मुताबिक, छात्रा से उसकी क्लास में पढ़ने वाले सिद्धांत पंवार ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने इसका विरोध किया। इस पर सिद्धांत ने सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद छात्रा ने 60 फीट की ऊंचाई से कूद गई।छात्रा के परिवार और अन्य लोग। यह अस्पताल की फोटो है।पुलिस ने अरोपी छात्र को गिरफ्तार कर कर शुक्रवार को जेल भेजा। छात्रा के पिता ने जानी थाने में सिधांत सिंह पंवार निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार के खिलाफ धारा 354, 354 ए, 323,504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। एसओ जानी राजेश कांबोज ने बताया कि छेड़छाड़ के मुकदमे में आरोपी छात्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने में धारा 306 बढ़ाई गई है।बेटी की मौत के बाद पिता ने साधी चुप्पीछात्रा के पिता लिसाड़ीगेट क्षेत्र के प्रोपर्टी डीलर हैं। डेढ़ पहले ही छात्रा सुभारती में पढ़ाई के लिए आई थी। छात्रा ने पिता ने पुलिस के सामने कहा कि बेटी को कुछ बनाने के लिए भेजा था, लेकिन यह नहीं पता था कि बेटी की जान चली जाएगी।छात्रा के चौथी मंजिल से कूदने की घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया।उन्होंने पुलिस से बताया की मेरी बेटी की मौत का जिम्मेदार सिद्धांत है, जिसे मैं कभी माफ नहीं करुंगा। पिता का कहना था की बेटी के साथ बहुत गलत तरह से दुर्व्यवहार किया गया। सरेआम बेइज्जती कर थप्पड़ मारा गया और सबके सामने छेड़छाड़ की गई।पहले दोस्ती, फिर विवादसिद्धांत पंवार हरिद्वार के शिवालिक नगर के ए-22 का रहने वाला है। उसके पिता महेश पंवार हरिद्वार में डेंटिस्ट हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि सिद्धांत उनकी बेटी को एक हफ्ते से परेशान कर रहा था। अन्य छात्रों के सामने छेड़छाड़ करता था। उसका कैंपस में निकलना भी मुश्किल कर दिया था।सिद्धांत पर अब धारा 306 भी बढ़ाई गई है।बुधवार को छात्रा के विरोध करने पर सिद्धांत ने उसके साथ मारपीट की। जबकि पुलिस ने अन्य छात्रों से भी घटना की जानकारी ली। जिसमें घटना के वक्त भी एक छात्रा ने बताया कि कूदने से कुछ समय पहले छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी। पुलिस की जांच में आया कि क्लासमेट होने के साथ् छात्रा और सिद्धांत में दोस्ती थी। लेकिन अचानक हुए विवाद में छात्रा ने यह कदम उठाया।

Comments are closed.