धौलपुर: धौलपुर जिले में धारा 144 लगाते हुए रात 12 बजे तक नेट बंद करा दिया है।उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दर्जी की मंगलवार को हत्या के बाद धौलपुर जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। कार्यवाहक जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने जिलेभर में धारा 144 लगाते हुए रात 12 बजे तक नेट बंद करा दिया है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाके बड़ा पीर, पटपरा, जगन चौराहा, पुराना शहर सहित दर्जनभर जगह चिह्नित की गई हैं। जहां पर थानों के पुलिस बल के साथ आरएसी के जवान लगाए गए हैं। जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एसपी नारायण टोगस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने की अपील की है। धौलपुर पुलिस की साइबर सेल नेट बंद होने के बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है।धौलपुर जिले में एसपी के निर्देश पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर भी निगरानी रखकर धर्म विशेष लोगों को हिदायत दी गई है। धौलपुर पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Comments are closed.